आजमगढ़ जिला जेल से प्रदीप सिंह कबूतरा को सुल्तानपुर जेल किया गया शिफ्ट,
शातिर अपराधी शाहजमा नैय्यर को भी आजमगढ़ जेल से जौनपुर जेल किया गया शिफ्ट,
प्रदीप सिंह की पत्नी ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की कर रही है तैयारी,
प्रशासन को आशंका थी की प्रदीप कबूतरा जेल से ही अपने गुर्गो के जरिए चुनाव को प्रभावित कर सकता है,
शाहजमा नैय्यर भी बेहद शातिर अपराधी है और वह भी पंचायत चुनाव में अपने करीबी के लिए जेल से ही कर रहा था लॉबिंग,
पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने दोनों आपराधियों की जेल बदलने का आदेश किया जारी,
प्रदीप सिंह कबूतरा को सुल्तानपुर जेल तो वहीं शाहजमा को जौनपुर जिला जेल किया गया शिफ्ट,
प्रदीप सिंह कबूतरा लखनऊ में हुए चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का है आरोपी,
काफी समय तक फरारी काटने के बाद प्रदीप सिंह ने किया था सरेंडर,
हाल ही में उसके खिलाफ एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर तरवां थाने में गैंगेस्टर के तहत भी दर्ज हुआ है मुकदमा।
Discussion about this post