इस समय पुरे देश में कोवेक्सीन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो ऐसे में केंद्र सरकार ने अब बुलन्दशहर की bibcol कंपनी को कोवेक्सीन के उत्पादन की इज़ाज़त दे दी है। आपको बता दे BIBCOL वही कंपनी है जो अभी तक पोलियो का टीका बनाती थी।
कोरोना महामारी के चलते देश वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इसके उत्पादन में जुटी हुई है सी क्रम में खबर आई है कि सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDCA) ने पूरे देश मे तीन कंपनियों को वैक्सीन के उत्पादन की जिम्मेदारी दी है, इसकी एक इकाई भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉपरेशन (बीबकोल) है, जो बुलंदशहर में स्थित है।
आपको साथ ही बता दे की BIBCOL कंपनी कोरोना वेक्सीन बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है यहां पर पोलियो की वैक्सीन हर साल 150 करोड़ डोज तैयार कर सरकार को उपलब्ध करायी जाती है अब BIBCOL कंपनी हर माह कोरोना वैक्सीन की डेढ़ करोड़ डोस तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराएगी।
इस कंपनी को कोरोना वैक्सीन बनाने की हरी झंडी मिलने के बाद से इस कंपनी में वेक्सीन के उत्पादन की तैयारी का काम तेज़ी से हो रहा है , साथ ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार भी लगातार कंपनी में निरीक्षण कर रहे है।







Discussion about this post