आज दिनांक 23. 05. 2021 को समय करीब16.30 बजे शाम को जनपद के थाना भदोही अंतर्गत श्री खुर्शीद कुरेशी पुत्र स्वर्गीय मकबूल कुरेशी निवासी मोहल्ला जमुन्द, थाना भदोही, जनपद भदोही ने लिखित तहरीर थाना भदोही पर दिया कि, परिवारिक विवाद के कारण नौशाद कुरेशी पुत्र कुददूस कुरेसी निवासी मोहल्ला जमुन्द, थाना भदोही, जनपद भदोही में अपने भाई जमील कुरैशी पुत्र कुद्दूस कुरेशी तथा अपनी भाभी रूबी कुरैशी पत्नी जमील कुरैशी एवं उनके 1 वर्षीय अबोध लड़का मोहम्मद अली पुत्र जमील कुरैशी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में जमील कुरैशी तथा उसकी पत्नी रूबी कुरैशी दोनों की मौत हो गई है । जबकि उनका 1 वर्षीय अबोध लड़का मोहम्मद अली कुरैशी गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज प्रतिमा हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर इंदिरामील भदोही में कराया जा रहा है । उक्त घटना के संबंध में थाना भदोही पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । दोनों मृतकों के शव को भदोही पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
एवं अभियुक्त नौशाद कुरेशी की तलाश की जा रही है । शीघ्र ही इसकी गिरफ्तारी करके कार्यवाही की जाएगी । घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भदोही के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद है । जिनके द्वारा घटना की जांच की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद भदोही
Discussion about this post